हाय दोस्तों आज हम टाइनी
लिनक्स (Tiny Linux) के बारे में बात करने वाले है जो लिनक्स कि ही एक प्रकार है आइये विस्तार से
जानते है दोस्तों यदि आप नहीं जानते कि लिनक्स क्या है तो ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करे, फ्रेंड्स लिनक्स कितने प्रकार के है ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
विंडोज विस्ता (Windows
Vista) को हार्ड डिस्क पर इंस्टाल करने पर 8 जीबी जगह घेरता है कोई भी सामान्य
पारंपरिक लिनक्स (Linux) तंत्र 2-4 जीबी जगह घेर सकता है मगर लिनक्स तंत्र कि खूबी
यह है कि इसे बहुरूपों में ढाला जा सकता है इसका एक खास आकार में अत्यंत छोटे
लिनक्स टाइनी लिनक्स (Tiny Linux) (ऐसे और भी वितरण है जैसे कि पपी लिनक्स, डैम स्माल
लिनक्स इत्यादि) सैफ 50 मेगा बाईट का है और आप इसमे आमतौर पर दैनदिनी के बहुत से
कम्प्यूटिंग कार्य कर सकते है जिसमे शामिल है ईमेल करना, इन्टरनेट पर ब्रउजिंग करना,
लिखना पड़ना इत्यादि जैसे कि ऊपर बताया गया है, लिनक्स के और भी दर्जनों सस्करण
उपलब्ध है और इसमे से हर एक का उल्लेख कर पाना न तो सभव होगा और न ही प्रासंगिक
प्रश्र यह पैदा होता है कि कौन सा लिनक्स वितरण आपके लिनक्स मुफीद होगा जिस लिनक्स
वितरण से आप सोचते है कि आपका कम बनेगा बस उसी को चुने दोस्तों January 5, 2009
में हुआ था दोस्तों उम्मीद है आप सभी लोग समझ गए होंगे कि टाइनी लिनक्स (Tiny Linux) क्या है और आप को हमारी
पोस्ट पसन्द आई होगी! दोस्तों इस पोस्ट से रिलेटेड आप को कोई प्रश्न हो तो आप हमें
जरुर कमेन्ट बॉक्स से भेजे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे कमेन्ट करे शेयर करे
थान्कू सो मच फ्रेंड्स मिलते है आगले पोस्ट में तब तक के लिए गुड बाय!
0 Comments