एंड्राइड मोबाइल डिलीट डेटा प्राप्त करे How to restore phone recovery
आजकल ज़्यादातर सभी लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है। हर फोन में सबका अपना पर्सनल डाटा होता है, जैसे - कांटेक्ट, फोटो, विडियो, एप्प्स और गेम्स।अगर फोन डैमेज हो जाये या गुम हो जाये तो ये सारा डाटा फोन के साथ ही चला जाता है। या रिकॉर्ड डिलीट हो जाये हम आपको ये बतायेगे किस तरह से आप अपने डाटा का बैकअप बनाकर डाटा सेव रख सकते है।
1. पीसी (पर्सनल कंप्यूटर) के द्वारा बैकअप लेने के लिए-
अगर आपको फोन में सेव वीडियो और पिक्चर का बैकप लेना है तो इसके लिए आपके पास डेटा केबल होनी चाहिए।
अगर आपको फोन में सेव वीडियो और पिक्चर का बैकप लेना है तो इसके लिए आपके पास डेटा केबल होनी चाहिए।
अब आपको करना क्या है सबसे पहले तो अपने स्मार्टफोन को डेटा केबल की मदद से पीसी से कनेक्ट कीजिये, इसके बाद आप अपने पीसी के मायॅ कंप्यूटर में जाइये वहाँ आपको एक और ड्राइव दिखने लगेगी जैसे पेन ड्राइव या फिर हार्डड्राइव कनेक्ट करने पर दिखती है।
अब आप उस ड्राइव आईकॉन पर क्लिक करें ड्राइव में क्ल्कि करने के बाद आपको DCIM नाम का फोल्डर मिलेगा जिसके अंदर दूसरे फोल्डर होंगे और उसमें वीडियो फोल्डर या फिर पिक्चर फोल्डर में जाकर सेव वीडियो पिक्चर कॉपी करके अपने पीसी में एक जगह सेव कर लें।
अब आप उस ड्राइव आईकॉन पर क्लिक करें ड्राइव में क्ल्कि करने के बाद आपको DCIM नाम का फोल्डर मिलेगा जिसके अंदर दूसरे फोल्डर होंगे और उसमें वीडियो फोल्डर या फिर पिक्चर फोल्डर में जाकर सेव वीडियो पिक्चर कॉपी करके अपने पीसी में एक जगह सेव कर लें।
2. गूगल बैकअप की मदद से-
अगर आप गूगल बैकप की मदद से अपने डेटा का बैकप लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं। सेटिंग में जाने के बाद आपको वहाँ Personal, Backup का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
अब Accounts & Sync ऑप्शन को सलेक्ट करें और अपना जीमेल का अकाउंट सेलेक्ट करें अगर आपने अपने फोन में जीमेल अकाउंट लॉग इन नहीं किया है तो लोग इन करें। अब आपके फोन का बैकप आपकी मेल में सेव हो जाएगा। इसकी मदद से आप कहीं भी अपने फोन का बैकप सेव कर सकते हैं।
3. विंडो मोबाइल का बैकअप-
3. विंडो मोबाइल का बैकअप-
अगर आपके पास विंडो मोबाइल है और आप उसका बैकअप लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पीसी में Windows Mobile Device Center डाउनलोड करना होगा।
यह बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं अगर आप विंडो एक्पी ओएस प्रयोग कर रहे हें तो इसके लिए ActiveSync सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें ये दोनों ही सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट
की साइट में मिल जाएंगे। इसके द्वारा आप अपने विंडो फोन में सेव कलेंडर, फोटो और दूसरे कंटेंट का बैकप ले सकते हैं। अपने पीसी में ये सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के बाद अपने विंडो फोन को कनेक्ट करें और सारा डेटा सिंक कर लें।
4. आईफोन का बैकअप
अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं और आप उसका बैकप लेना चाहते हैं तो इसके लिए आईट्यून में जाकर अपने फोन को सिंक कर सकते हैं जैसे विंडो फोन में आपने बैकप लिया था वैसे ही अपने पीसी में आईट्यून इंस्टॉल करें और आईफोन कनेक्ट करने के बाद बैकप सेव कर सकते हैं।
यह Tricks आपको कैसी लगी अपनी राय Comment से हमे भेज सकते है !
0 Comments