कम्प्यूटर लैपटॉप 12 ऐसी जानकारी जो नहीं जानते होंगे आप कंप्यूटर
लैपटॉप को सुरक्षित रखना है तो आप इन 12 बाते ध्यान रखे .
लैपटॉप हो या computer इनको लेकर बहुत सी काम की बाते सारे Users नहीं जानते बल्कि यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वहीं, कई लोग कम्प्यूटर से रिलेटेड ऐसी बातों पर भी खरीदने से पहले विश्बास कर लेते हैं जो पूरी तरह सच नहीं होता..
1 : एंटीवायरस से सिस्टम हमेशा सेफ रहेगा ।….
Real Facts: ये जरूरी नहीं है कि एंटीवायरस से computer system पूरी तरह सेफ हो जाते हैं इन दिनों ऐसे कई वायरस लगातार बनाए जा रहे हैं जो अच्छे से अच्छे एंटीवायरस को भी चकमा दे देते हैं एंटीवायरस सॉफ्टवेयर जैसे AVG और McAfee भी 100% सिस्टम के सेफ होने की गारंटी नहीं देते।
2 : कम्प्यूटर स्लो होने की वजह उसका पुराना होना ।....
Real Facts: कम्प्यूटर के स्लो होने का कारण उसकी मेमोरी होती है। जब हार्ड डिस्क में ज्यादा डाटा और सॉफ्टवेयर होते हैं तब सिस्टम की बूटिंग प्रोसेस बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में कंप्यूटर को रिप्लेस करने के बजाय उससे यूजलेस सॉफ्टवेयर और डाटा डिलीट कर देना चाहिए
2 : कम्प्यूटर स्लो होने की वजह उसका पुराना होना ।....
Real Facts: कम्प्यूटर के स्लो होने का कारण उसकी मेमोरी होती है। जब हार्ड डिस्क में ज्यादा डाटा और सॉफ्टवेयर होते हैं तब सिस्टम की बूटिंग प्रोसेस बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में कंप्यूटर को रिप्लेस करने के बजाय उससे यूजलेस सॉफ्टवेयर और डाटा डिलीट कर देना चाहिए
3 : नोटिफिकेशन आने पर तुरंत अपडेट करना जरूरी ।....
Real Facts: कम्प्यूटर के सारे सॉफ्टवेयर अपडेट करने की जरूरत नहीं होती। ऑपरेटिंग सिस्टम और उसमें मौजूद सॉफ्टवेयर की अपडेशन को लेकर यदि नोटिफिकेशन आता है, तब यूजर को सिर्फ जरूरी चीजों का ही अपडेशन करना चाहिए
4 : काम न होने पर कम्प्यूटर ऑफ करें ।...
Real Facts: यूजर चाहे तो कम्प्यूटर को कई दिनों तक लगातार ऑन रख सकता है। काम न होने की स्थिति में सिस्टम स्लीप मोड पर चला जाता है जो ऑफ जैसी ही स्थिति होती है।
5 : डिलीट करने पर डाटा हमेशा के लिए चला जाता है।...
Real Facts: फाइल के परमानेंट डिलीट होने के बाद भी वो हार्ड डिस्क में मौजूद होती है,
जिसे डाटा रिकवर सॉफ्टवेयर की मदद से हासिल किया जा सकता है। हालांकि यह काम आसान नहीं होता, लेकिन एक्सपर्ट के जरिए यह संभव,
6 : लैपटॉप की बैटरी को पूरी तरह ड्रेन होने के बाद ही चार्ज करना चाहिए । ...
Real Facts: ऐसा पुरानी बैटरियों के साथ होता था। यूजर अब दिन भर भी लैपटॉप को चार्ज पर लगाकर रख सकता है। आजकल जो बैटरियां आ रही हैं, उनमें ऐसी टेक्नोलॉजी होती है कि फुल चार्ज होने के बाद अपने आप चार्जिंग रुक जाती है
7: क्लीनर सॉफ्टवेयर स्पीड बढ़ाता है।...
Real Facts: यूजर्स को इस बात का भी भ्रम होता है कि कोई थर्ड पार्टी सॉफ्टेवयर जो कम्प्यूटर को क्लीन करता है, उससे सिस्टम की स्पीड बढ़ जाती है। हालांकि, कम्प्यूटर की रजिस्ट्री में बहुत कम स्पेस होता है। ऐसे में उससे कभी परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं होता
8 : मैक में वायरस नहीं आता।...
Real Facts: हालांकि एप्पल, OS विंडोज की तुलना में ज्यादा सेफ है, लेकिन मैक यूजर
भी ट्रोजन हॉर्स, फिशिंग, स्कैम के शिकार हो सकते हैं।
9 : ई-मेल में स्पैम ओपन करते ही वायरस आ जाता है।...
Real Facts: दरअसल, स्पैम में आए किसी मेल में अगर वायरस है भी तो वो सिस्टम
पर अटैक तभी करेगा, जब आप उस पर क्लिक करेंगे।
10 : पॉप-अप एरर मैसेज का मतलब है वायरस ।...
Real Facts: एरर मैसेज के दूसरे कारण भी हो सकते हैं। कई बार प्रोग्राम करप्ट होने या
फिर किसी प्रोग्राम या फाइल को ओपन करते समय पीसी क्रैश होने के चलते भी पॉपअप आता है। या फिर एंटीवायरस कॉनफ्लिक्ट होने से भी पीसी एरर मैसेज दिखाता है।
11: PC असेंबल करने से पैसे बचते हैं ।....
Real Facts: इस बात को कुछ साल पहले शायद सही कहा जा सकता था, लेकिन अब
मार्केट में बढ़ते कॉम्पिटिशन के चलते आपको प्री-बिल्ट PC किफायती दाम पर मिल जाता है।
12: इंटरनेट से आता है वायरस ।....
Real Facts: लोगों को ऐसा लगता है कि वायरस इंटरनेट के इस्तेमाल से ही आता है,
लेकिन ऐसा नहीं है वायरस पेन ड्राइव, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, सीडी ड्राइव, फोन से भी आ सकता है
यह Tricks आपको कैसी लगी अपनी राय Comment से हमे भेज सकते है !
0 Comments