ऐसे मोबाइल इंटरनेट डेटा कम खर्च होगा

ऐसे मोबाइल इंटरनेट डेटा कम खर्च होगा 

स्मार्टफोन यूजर्स अक्सर मोबाइल इंटरनेट डेटा के बिल से परेशान रहते हैं। स्मार्टफोन यूजर थोड़ी सी स्मार्टनेस से इस समस्या से निजात पा सकते हैं  
सेलुलर डेटा पर ऐप अपडेट करने से लगातार मोबाइल डेटा इस्तेमाल होता है और फोन गर्म होने लगता है। इसका असर बैटरी पर भी पड़ता है। आईओएस और एंड्रॉयड पर इससे बच पाना बेहद ही आसान है। वाई-फाई पर एप्स अपडेट करने से आपका मोबाइल इंटरनेट बिल बेहद कम हो जाएगा

व्हाट्सएप

आपके मोबाइल फोन में ऑटो-डाउनलोड फीचर एक्टिव है, तो इसे तुरंत बंद कर दें क्याेंकि इसका असर डेटा इस्तेमाल के पैटर्न पर पड़ता है। इसे बंद करने के लिए व्हाट्सएप के मैन्यू-सेटिंग्स-चैट्स एंड कॉल्स-मीडिया ऑटो-डाउनलोड में जाएं। इसके बाद किन-किन टास्क के लिए मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं वो विकल्प चुनने के बाद ओके पर टैप करके सेटिंग सेव करें। 

गूगल मैप 

1,20,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का मानचित्र गूगल मैप पर सेव किया जा सकता है। इसलिए जहां तक हो सके गूगल मैप्स एप का इस्तेमाल ऑफलाइन ही करें। इसके साथ नेविगेशन का भी फंक्शन आता है। यह फीचर आईओएस और एंड्रॉयड पर भी उपलब्ध कराया गया है। 
अगर बड़ी फाइल से लैस ईमेल आने के कारण आपका फोन कमजोर पड़ रहा है तो आप जीमेल एप में जाकर सिंक ऑफ कर सकते हैं। जीमेल एप पर मेन्यू के बाद सेटिंग्स में जाकर आप सिंक ऑफ कर दें। यहां पर आप यह भी तय कर सकते हैं कितने दिनों के फाइल आपके स्मार्टफोन के साथ सिंक हों। 

फेसबुक
और ट्विटर पर ऑटो-प्ले करें ऑफ 

फेसबुक और ट्विटर पर वीडियो के लिए ऑटो-प्ले का विकल्प स्विच ऑफ कर दें। इसके लिए ट्विटर पर सेटिंग में जाएं। इसके बाद जनरल-वीडियो ऑटोप्ले विकल्प में जाएं और नेवर प्ले वीडियो ऑटोमैटिकली विकल्प चुनें। आईओएस पर यह विकल्प सेटिंग्स मैन्यू में उपलब्ध है। वीडियो ऑटोप्ले विकल्प में नेवर प्ले वीडियो ऑटोमैटिकली ऑप्शन पर टैप करें

क्रोम (Chrome)
 

ब्राउजर में एक सेटिंग को चालू करने के बाद यह ब्राउजर आपके मोबाइल इंटरनेट के डाटा को कंप्रेस करके आदान प्रदान करता है, जिससे आपके ब्राउजर का इंटरनेट डाटा प्रयोग 50% तक कम हो जाता है। इसके लिए क्रोम में Top-right Menu में सेटिंग्स में जाएं और Reduce data usage पर क्लिक करें। ऐसा करने से आपका इंटरनेट कम खर्च होगा

इन एप्स का लें सहारा

ओनावो(onavo)काउंट (iOS और एंड्रॉयड

 इस फ्री एप के लिए डेटा प्लान इनपुट करना पड़ता है। इसमें डेटा ट्रांसफर कैप और आप अपने प्लान के लिए कितना पे करते हैं यह बताना पड़ता है। उसके बाद यह अलग-अलग एप्स द्वारा यूज किए जाने वाले डेटा को दैनिक, साप्ताहिक और मासिक आधार पर ट्रैक करता है। यह उन एप्स को भी नोटिफाई करता है जो डेटा खाती हैं और आपको आगाह करता है। 

ये एप डेटा के इस्तेमाल को ट्रैक करने में मदद करता है। आप अपने डेटा के 50%, 70% या 90% यूज हो जाने पर नोटिफाई का फीचर एक्टिवेट कर सकते हैं। फोन री-स्टार्ट करने पर एप भी खुद स्टार्ट हो जाएगी। लेकिन इसे आपको मैनुअली सेट करना होगा।


यह Tricks आपको कैसी लगी अपनी राय Comment से हमे भेज सकते है !

Post a Comment

0 Comments