नेटवर्क कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी क्या है पूरी जानकरी हिंदी में

आजकल नेटवर्किंग WAN, LAN, और वायरलेस के जरिय ट्रमिनल, उपकरण और कंप्यूटरों और जोड़कर 

स्थापित कि जाती है ऐसी कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी कि विविधता के बारे में आगे चर्चा कि गई है!

इथरनेट


इथरनेट एक LAN टेक्नोलॉजी है जो कंप्यूटर को नेटवर्क पर एक्सेज करने कि सुविधा देती है! इथरनेट एक नेटवर्क के जरिए सूचनाये ट्रांसफर करने का सबसे लोकप्रिय और कम खर्चीला तरीका है यह सेटअप करने के लिहाज से भी सबसे से भी सबसे आसान नेटवर्क है! यह बस तोपोंलॉजी पर आधारित होता है लेकिन इथानेट नेटवर्क स्टार पैटर्न में तारो से भी हो सकता है!


इथरनेट ठीक उसी तरह से कम करता है जैसे लोग धीरे धीरे बात करने के दौरान करते है जब इथरनेट कम करता है तो प्रत्येक कंप्यूटर नेटवर्क के जरिय सुचनाए भेजने से पहले कुछ समय तक इंतजार करता है जब दो कंप्यूटर के ही समय सूचनाये भेजने कि कोशिश कर रहे हो तो सूचनाओ में टक्कर पैदा होती है कुछ देर बाद कंप्यूटर सूचनाओ को दोबारा भेजते है!

इथरनेट कि स्पीड 

इथरनेट सूचनाओ को नेटवर्क के जरिय  10 मेगाबिट प्रति सेकेंड (Mbps) कि रफ़्तार से ट्रासफर  कर सकता है तेज इथरनेट सुचनाओ को नेटवर्क के जरिय 100 मेगाबिट  प्रति सेकेण्ड (Mbps) तक कि रफ़्तार से ट्रांसफर कर सकता है गीगाबिट इथरनेट सूचनाओ को नेटवर्क के जरिय 1000 मेगाबिट प्रति सेकेण्ड (Mbps) तक कि रफ़्तार से ट्रांसफर कर सकता है जिन्हें हम नेटवर्क कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी कहते है उम्मीद है दोस्तों आप सभी को आज मालूम हो गया होगा कि नेटवर्क कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी क्या हैइस पोस्ट से रिलेटेड आप को कोई प्रश्न हो तो आप हमें जरुर कमेन्ट बॉक्स से भेजे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे कमेन्ट करे शेयर करे थान्कू सो मच फ्रेंड्स मिलते है आगले पोस्ट में तबतक के लिए गुड बाय!

Post a Comment

0 Comments