हाइब्रिड नेटवर्क में अलग
अलग तोपोलोजी जैसे बस, रिंग या स्टार आदि एक साथ होती है
वाइड एरिया नेटवर्क
वाइड एरिया नेटवर्क आमतौर
पर हाइब्रिड नेटवर्क ही होता है एक बड़ा नेटवर्क बनाने के लिए यह नेटवर्क कई तरह के
स्ट्रक्चर से जुड़ा होता है उदहारण के लिए एक कम्पनी आपने एक ऑफिस में स्टार
नेटवर्क स्ट्रक्चर आपना सकती है तो दुसरे में बस नेटवर्क स्ट्रक्चर! ये अलग अलग
नेटवर्क हाइब्रिड नेटवर्क बनाने के लिए लिए माइक्रोवेव या सैटलाइट से जुड़े हो सकते
है!
सेटअप
एक हाइब्रिड नेटवर्क आमतौर
पर वहां बनता है जब एक नेटवर्क को बढाकर बढ़ते ट्रैफिक को व्यवस्थित करने का प्रयास
किया जता है हाइब्रिड नेटवर्क अलग अलग नेटवर्क स्ट्रक्चर को आपस में जोड़ने के लिए
विभिन उपकरणों का इस्तेमाल कर सकता है जैसे हब,राउटर और ब्रिज! हाइब्रिड नेटवर्कका
सेटअप थोडा मुश्किल होता है क्योकि जो उपकरण इसमे इस्तेमाल किय जा रहे है, उन्हें
विभिन्न नेटवर्क स्ट्रक्चरों को साथ साथ कार्य करने कि सहूलियत देनी होती है!
ट्रबलशूटिंग
जब हाइब्रिड नेटवर्क में
कोई एरर आ जाता है तो उस समस्या का सोर्स ढूंढ़ना काफी मुश्किल होता है ऐसी कम्पनी
जो एक बड़े हाइब्रिड नेटवर्क का इस्तेमाल करती है आपना खुद का नेटवर्क के लिए
सपोर्ट डिपार्टमेंट रखती है! उम्मीद है दोस्तों आज आप सभी लोग हाइब्रिड नेटवर्क
स्ट्रक्चर क्या है आप अच्छी तरह से जान गाये होंगे ! इस पोस्ट से रिलेटेड आप को कोई प्रश्न
हो तो आप हमें जरुर कमेन्ट बॉक्स से भेजे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे कमेन्ट
करे शेयर करे थान्कू सो मच
फ्रेंड्स मिलते है आगले पोस्ट में तबतक के लिए गुड बाय!
0 Comments