टर्मिनेटर क्या है

हर केबल के लिए यह जरुरी है कि उसके पास एक टर्मिनेटर हो! टर्मिनेटर सिंगल्स को केबल में बौंस बैक होने से बचाकर बाधा उत्पन्न होने से रोकता है! किस तरह का टर्मिनेटर चाहिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि नेटवर्क में किस तरह का केबल इस्तेमाल हो रहा है!


सेटअप

बस नेटवर्क का सेटअप काफी सामान्य होता है क्योकि प्रत्येक कंप्यूटर केबल्क कि लम्बाई में क्रम से जुड़े रहते है! बस नेटवर्क उन कंप्यूटरों को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो एक छोटे क्षेत्र में मैजूद हो और यहाँ सेन्ट्रल नेटवर्क कनेक्टर कि कोई जरुरत नहीं होती! हलाकि बस नेटवर्क सेट करने के लिए इस्तेमाल कि जाने वाली केबल कि लम्बाई आमतौर पर कम होती है

विस्तार

बस नेटवर्क का विस्तार करना थोड़ा मुश्किल होता है! बस नेटवर्क में जब कोई नया कंप्यूटर जोड़ा जाता है तो केबल को बढानें के लिए उसे तोड़ना पड़ता है और कंप्यूटर को जोड़ा जाता है जब केबल टुटा हो तो नेटवर्क के अन्य कंप्यूटर सुचनाए ट्रांसफर नहीं कर सकते!

ट्रबलशूटिंग

यदि कंप्यूटर से काम नहीं कर रहा हो और सूचनाये ट्रांसफर करने में इसे दिक्कत हो रही हो तो पूरा नेटवर्क इससे प्रभावित हो जाता है

लागत

बस नेटवर्क खर्चीला नहीं है! ज्यादातर बस नेटवर्क में कापर कि केबल से कंप्यूटरों को आपस में जोड़ा जाता है उम्मीद है आपको मालूम हो गया होगा किटर्मिनेटर क्या है !



आप को हमारी पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेन्ट बॉक्स से जरुर भेजे यदि आप को इस पोस्ट से कोई प्रश्न पूछना है तो जरुर आप आपनी प्रश्न कमेन्ट बॉक्स से भेजे आप कि प्रॉब्लम जरुर सालब किसी जाएगी! जिससे हम और अच्छी अच्छी पोस्ट कर सके आप के लिए!



Post a Comment

0 Comments