स्टार नेटवर्क स्ट्रक्चर

स्टार नेटवर्क सबसे आम कंप्यूटर नेटवर्क टोपोलाजी में से एक है! इसमे कंप्यूटर एक केन्द्रीय नेटवर्क कनेक्टर से जुड़े रहते है जो आमतौर पर एक हब या स्वीच होता है नेटवर्क में शामिल किसी भी कंप्यूटर द्वारा दुसरे कंप्यूटर को भेजी जाने वाली सुचनाये हब या स्वीच से होकर ही जाती है!

स्टार नेटवर्क में प्रत्येक कंप्यूटर को जहा तक संभव हो सेन्ट्रल नेटवर्क कनेक्टर के पास होना चाहिए ! कंप्यूटर और कनेक्टर के बीच केवल कि लम्बाई 100 मीटर से कम होनी चाहिए हब या स्वीच आमतौर पर 24 कंप्यूटरों तक से जुड़े होते है!
एक बड़ी ईमारत में फ़ैल ऑफिस में यह देखा गया है कि ईमारत कि हर मंजिल पर आपना खुद का एक स्वीच या हब है हब या स्वीच एस तरह एक बड़े लोकल एरिया नेटवर्क से जुड़े हो सकते है इन्हें हम स्टार नेटवर्क स्ट्रक्चर कहते है


आप को हमारी पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेन्ट बॉक्स से जरुर भेजे यदि आप को इस पोस्ट से कोई प्रश्न पूछना है तो जरुर आप आपनी प्रश्न कमेन्ट बॉक्स से भेजे आप कि प्रॉब्लम जरुर सालब किसी जाएगी



Post a Comment

0 Comments