दोस्तों आज हम इस पोस्ट में
लिनक्स का एक बनाया हुआ प्रकार के बारे में जानेंगे जिसका नाम है नॉपिक्स
(KNOPPIX) लिनक्स तो आइये दोस्तों इसके बारे में विस्तार से जानते है दोस्तों यदि आप नहीं जानते कि लिनक्स क्या है तो ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करे, फ्रेंड्स लिनक्स कितने प्रकार के है ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
‘नो हार्ड डिस्क मैन’ के नाम से विख्यात क्लास नॉपर ने लिनक्स कि दुनिया
में तक तहलका मचा दिया जब उन्होंने अकेले ही काम करते हुए लिनक्स का एक ऐसा वितरण
निकाला जो कि सीधे ही सीडी के जरिए चलता है इसे कंप्यूटर पर हार्ड डिस्क में
इंस्टाल करने कि आवश्यकता ही नहीं होती और यह अपनी पूरी क्षमता के साथ अपने समस्त
अनुप्रयोगों के साथ और सरे हार्डवेयरों के साथ और सरे हार्डवेयरों को चलते हुए
चलता है!. नॉपिक्स नाम के इस लिनक्स (Linux) वितरण ने पारंपरिक कंप्यूटरों कि
दुनिया को नए सिरे से परिभाषित किया और अब आज कि तिथि में हर प्रमुख लिनक्स वितरणों
के लाइव संस्करण उपलब्ध है जिन्हें आप सीधे सीडी/डीवीडी से उनकी आपनी पूरी क्षमता
से चला सकते है नॉपिक्स को वैसे तो हार्डडिस्क पर भी संस्थापित किया जा सकता है और
इसके जैसे कुछ संस्करणों को सीधे रैम पर कॉपी करके वाही से बड़ी ही तीव्र गति से
चलाया जा सकता है उसकी पत्नी आद्रियान दृष्टीबाधित है और उन्होंने साथ मिलकर
नॉपिक्स का एक खास लिनक्स संस्करण दृष्टिबाधितों के आसान प्रयोग के लिए भी बनाया
है दोस्तों उम्मीद है आज आप सभी लोग नॉपिक्स लिनक्स के बारे में भलीभांति जान गए
होंगे और इसमे क्या क्या कार्य है और इसके इतिहास के बारे में भी जान गए होंगे!
दोस्तों इस पोस्ट से रिलेटेड आप को कोई प्रश्न हो तो आप हमें जरुर कमेन्ट बॉक्स से
भेजे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे कमेन्ट करे शेयर करे थान्कू सो मच फ्रेंड्स
मिलते है आगले पोस्ट में तब तक के लिए गुड बाय!
0 Comments