सुसे लिनक्स (Suse Linux) इतिहास कि पूरी जानकारी

दोस्तों आज हम सुसे लिनक्स (Suse Linux) के बारे में बाते करेंगे श्याद आप सभी लोगो ने इसके बारे में सुना ही होगा आज हम इसे के इतिहास के बारे में बात करेंगे लिनक्स के किस्मो में से ये जिसका नाम है सुसे (Suse) दोस्तों इसमें कुछ चीजे एक्स्ट्रा जोड़ा गया है आइये थोड़ा विस्तार से जाने! दोस्तों यदि आप नहीं जानते कि लिनक्स क्या है तो ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करे, फ्रेंड्स लिनक्स कितने प्रकार के है ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करे 
सूसे लिनक्स वितरण को पहले पहल 1992 में जर्मनी में जरी किया गया था इस लिनक्स कि खासियत यह है कि इसमे तमाम लिनक्स प्रोग्रामो व कंप्यूटर गेमों को शामिल किया जाता है उपयोक्ता आपनी इच्छानुसार उसमे से वांछित प्रोग्राम संस्थापित कर सकते है सूसे को नॉवेल नेटवेयर के निर्माताओ ने खरीद लिया और उसमें नेटवेयर औजारों को भी शामिल कर दिया जिससे कि यह नेटवर्क वातावरण के लिए एक उम्दा लिनक्स वितरण बन चूका है दोस्तों उम्मीद है आप सभी लोगो को आज कि पोस्ट जरुर पसन्द आई होगी आप सभी लोगो को मालूम हो गया होगा कि सूसे लिनक्स का जन्म कब हुआ और इसमें एक्स्ट्रा क्या है इस पोस्ट से रिलेटेड आप को कोई प्रश्न हो तो आप हमें जरुर कमेन्ट बॉक्स से भेजे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे कमेन्ट करे शेयर करे थान्कू सो मच फ्रेंड्स मिलते है आगले पोस्ट में तब तक के लिए गुड बाय!

Post a Comment

0 Comments