रेडहैट लिनक्स (Redhat Linux) इतिहास कि पूरी जानकारी

लिनक्स के सर्वधिक प्रचलित और सफल वितरणों में से एक है रेडहैट. (redhat) इसकी परिकल्पना 1993 में मार्क ईविंग ने कि थी इसके नामकरण का रोचक इतिहास है मार्क कॉलेज के दिनों से ही कंप्यूटर एक्सपर्ट थे और आपने दोस्तों कि कंप्यूटर संबंधी समस्याओं को गाहे-बगाहे हल किया करते थे  वे लाल रंग का हैट पहनते थे और इसी कारण उन्हें रेडहैट मैन के नाम से संबोधित किया जाता था कॉलेज के आखिरी दिनों में जब उनकी पसंदीदा लाल टोपी गुम हो गई तो उन्होंने आपनी कम्पनी का ही नाम रेडहैट रख दिया. रेडहैट का इन्टरप्राइज संस्करण व्यावसयिक उत्पाद है,परन्तु इसी का एक हिस्सा मुक्त व् मुफ्त जारी किया गया है जो फेडोरा के नाम से आत्यन्त प्रचलित है! दोस्तों उम्मीद है आप लोग रेडहैट (redhat) के इतिहास के बारे में अच्छी तरह से जान होंगे और इसका विकास कब और कैसा हुआ! इस पोस्ट से रिलेटेड आप को कोई प्रश्न हो तो आप हमें जरुर कमेन्ट बॉक्स से भेजे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे कमेन्ट करे शेयर करे थान्कू सो मच फ्रेंड्स मिलते है आगले पोस्ट में तब तक के लिए गुड बाय!

Post a Comment

1 Comments