उबुन्टु-लिनक्स (Ubuntu-Linux) इतिहास कि पूरी जानकारी

दोस्तों आज मै आप सभी को बहुत ही प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम उबुन्टु लिनक्स (Ubuntu Linux) के इतिहास के बारे में जानेंगे विस्तार से दोस्तों यदि आप नहीं जानते कि लिनक्स क्या है तो ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करे, फ्रेंड्स लिनक्स कितने प्रकार के है ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करे 
डेबियन परियोजना कोड बेस को लेकर उबुन्टु तैयार किया गया है, ब्रिटेन कि कम्पनी केनोनिकल लि. के दक्षिण अफ़्रीकी मालिक मार्क शटलवर्थ ने इसकी नींव रखी और 20 अक्टूबर 2004 में इसका संस्करण जारी किया गया शुरू में इसका कोई नाम नहीं था, परन्तु बाद में इसे उबुन्टु नाम दिया गया जिसका अफ़्रीकी भाषा में अर्थ है- दुसरो के प्रति मानवता का भाव. मानव के लिए लिनक्स का भाव लिए यह लिनक्स भी मुफ्त में उपलब्ध है, परन्तु इसकी सेवाओ तथा सहयोग हेतु फ़ीस लिया जाता है वर्तमान में डेस्कटॉप कंप्यूटरों में सर्वधिक लोकप्रिय लिनक्स उबुन्टु ही है दोस्तों उम्मीद है आप सभी लोग उबुन्टु के इतहास के बारे में भलीभांति परचित हो गए होंगे ! इस पोस्ट से रिलेटेड आप को कोई प्रश्न हो तो आप हमें जरुर कमेन्ट बॉक्स से भेजे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे कमेन्ट करे शेयर करे थान्कू सो मच फ्रेंड्स मिलते है आगले पोस्ट में तब तक के लिए गुड बाय!

Post a Comment

0 Comments