हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे
ऑपरेटिंग सिस्टम के विंडोज 3.x (Windows-3.x) के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से
माइक्रोसॉफ्ट ने ऐसे
ऑपरेटिंग सिस्टम कि जरूरते पूरी करने के लिए विंडोज डेवलप कि, जिसमे ग्राफिकल यूजर
इंटरफेस हो! विंडोज 3.0, विंडोज 3.1 और विंडोज 3.11 को विंडोज 3.x रेफर करती है 3.x वर्जन ऑपरेटिंग
सिस्टम नहीं था इसके बजाय वह एक ऑपरेटिंग एनवायरमेंट था ऑपरेटिंग सिस्टम एक
ग्राफिकल यूजर इंटरफेस है, जो ऑपरेटिंग सिस्टम के इस्तेमाल को आसान बनाने के लिए
काम करता है विंडोज 3.x डॉस के लिए ऑपरेटिंग एनवायरमेंट के तौर पर
डिजायन कि गई थी! विंडोज 3.1 कंप्यूटर कि सभी एक्टिविटीज को को नियंत्रित करने के
लिए इमएस-डॉस के साथ काम करती है! इसे ऑपरेट करने के लिए एमएस-डॉस कि जरुरत होती
है! इसलिए ये असली ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है उम्मीद है दोस्तों आप सभी लोग विंडोज
3.x क्या है आप लोग अच्छी तरह से जान गए होंगे इस पोस्ट से रिलेटेड आप को कोई
प्रश्न हो तो आप हमें जरुर कमेन्ट बॉक्स से भेजे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे
कमेन्ट करे शेयर करे थान्कू सो मच फ्रेंड्स मिलते है आगले पोस्ट में तबतक के लिए
गुड बाय !
0 Comments