डॉस (DOS) क्या है इसकी पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे डॉस के बारे इसकी पूरी जानकरी दोस्तों बिस्तार से  तो चलो देखेते है 
डॉस (डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम) टर्म कई सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताती है जो पीसी के लिए 1980 के शुरूआती दशक में डेवलप किये गए थे! डॉस में पीसी-डॉस और एमएस-डॉस दो सर्वधिक व्यापक वर्जन थे माइक्रोसॉफ्ट ने आईबीएम के लिए पीसी-डॉस बनाया था आईबीएम् द्वारा आपने कंप्यूटरों में बेचे और इंस्टाल किये गए थे! उसी समय माइक्रोसॉफ्ट ने आइबिएम् सहायक पर्सनल कंप्यूटर्स के निर्माताओ को एमएस-डॉस बेचा !



जब पहले माइक्रोसॉफ्ट ने इसे डेवलप किया, तो डॉस कमांड लाइन इंटरफेस का प्रोयोग करता था! बाद के डॉस वर्जन में कमांड लाइन और मेन्यु-ड्रिवेन यूजर इंटरफेस दोनों इंप्रूव्ड मैमरी और डिस्क मैनेजमेंट के साथ शामिल हो गए! आज डॉस व्यापक तौर पर ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता है क्योकि ये ग्राफिकल यूजर इन्तेरफेस नहीं कर सकता और ये माडर्न 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर्स का पूरा लाभ नहीं उठा सकता! यद्दपि इसके कुछ यूजर है लेकिन उनमे ज्यादातर विंडोज प्लेटफोर्म के ग्राफिकल यूजर इंटरफेस को पसंद करते है! उम्मीद है दोस्तों आप डॉस (DOS) के बारे में जान गए होंगे! इस पोस्ट से रिलेटेड आप को कोई प्रश्न हो तो आप हमें जरुर कमेन्ट बॉक्स से भेजे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे कमेन्ट करे शेयर करे थान्कू सो मच फ्रेंड्स मिलते है आगले पोस्ट में तबतक के लिए गुड बाय!


Post a Comment

0 Comments