एक नेटवर्क जिसमे एक या अधिक कंप्यूटर सर्वर के रूप में डिज़ाइन किय गए हों और नेटवर्क के बाकि कंप्यूटर क्लाइंट कहलाते है जो सर्वर से सेवाओ का निवेदन कर सकते है
सर्वर- एक कंप्यूटर जो खुद से जुड़े हुए कंप्यूटरों को सुचना उपलब्ध कराता है जैसे वेब सर्वर मेल सर्वर और लैन सर्वर! जब कोई यूजर से कनेक्ट होता है तो अप्लीकेशंस फाइल प्रिंटर और अन्य सूचनाये उसे उपलब्ध हो जाति है
क्लाइंट- क्लाइंट एक कंप्यूटर सिस्टम हैं जो किसी तरह के नेटवर्क के जरिय अन्य कंप्यूटरों पर सर्विस एक्सेज करता है!
साइज- क्लाइंट/सर्वर नेटवर्क आमतौर पर बड़े नेटवर्क के लिए ठीक रहते है और किसी भी साइज के नेटवर्क के साथ इस्तेमाल किय जा सकते है क्लाइंट/सर्वर नेटवर्क को सेट करना आसान होता है और बड़ी कंपनियों कि अधिकांश जरूरतों को ये पूरा कर देते है
क्षमता - सर्वर के पास क्लाइंट अथवा डेस्कटॉप कि तुलना में ज्यदा मैमरी होती है और ये ज्यादा तेज होते है ये जटिल टास्क को पूरा करने के लिए बेहतर होते है सर्वर में क्लाइंट कंप्यूटरों कि तुलना में स्टोर करने के इए ज्यादा जगह होती है ताकि सर्वर प्रभावी ढंग से नेटवर्क कि सभी फाइलों को स्टोर और मैनेज का सके!
सर्विसेज- सर्वर का आमतौर पर इस्तेमाल नेटवर्क में शामिल क्लाइंट कंप्यूटरों को कोई खास सर्विस उपलब्ध करने के लिए किया जाता है ! जैसे प्रिंट सर्वर के सभी क्लाइंट कंप्यूटरों कि प्रिंटिंग को नियंत्रित करता है डाटाबेस सर्वर बड़ी मात्रा में इन्फोर्मेशन को स्टोर और व्यवस्थित करता है क्लाइंट/सर्वर नेटवर्क में नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर होता है यह एडमिनिस्ट्रेटर का कार्य होता है कि वह नेटवर्क को मैनेज करे जैसे डाटा बेकउप और सिक्योरिटी मानिटरिंग नियमित रूप से होती रहे! क्लाइंट/सर्वर नेटवर्क में सर्वर आमतौर पर के केन्द्रीय एरिया में स्थापित होता है ताकि अच्छी तरह एडमिनिस्ट्रेशन कर सके!
सुरक्षा- ज्यदातर कम्पनी नेटवर्क सर्वर को बंद कमरे में रखती है! केवल नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर ही इस कमरे में पहुच सकता है! इससे अनधिकृत युक्ति सर्वर में दखलनदाजी नहीं कर पते ! यदि एक नेटवर्क सर्वर ठीक से कम नहीं कर रहा तो इससे पूरा नेटवर्क प्रभावित हो जाता है !
लागत- क्लाइंट/सर्वर नेटवर्क को कुछ खास और समर्पित सर्वरों कि जरुरत होती है जो कि काफी महंगे हो सकते है ! चूँकि अधिकांश कार्य सर्वर ही करता है इसलिए क्लाइंट/सर्वर नेटवर्क में क्लाइंट कंप्यूटर का शक्तिशाली और सस्ते हो सकते है!
आप को हमारी पोस्ट कैसी लगी आप हमें जरुर कमेन्ट बोक्स से भेजे यदि आप का कोई प्रशन है उसका शीघ्र उत्तर दिया जायेगा!
क्लाइंट- क्लाइंट एक कंप्यूटर सिस्टम हैं जो किसी तरह के नेटवर्क के जरिय अन्य कंप्यूटरों पर सर्विस एक्सेज करता है!
साइज- क्लाइंट/सर्वर नेटवर्क आमतौर पर बड़े नेटवर्क के लिए ठीक रहते है और किसी भी साइज के नेटवर्क के साथ इस्तेमाल किय जा सकते है क्लाइंट/सर्वर नेटवर्क को सेट करना आसान होता है और बड़ी कंपनियों कि अधिकांश जरूरतों को ये पूरा कर देते है
क्षमता - सर्वर के पास क्लाइंट अथवा डेस्कटॉप कि तुलना में ज्यदा मैमरी होती है और ये ज्यादा तेज होते है ये जटिल टास्क को पूरा करने के लिए बेहतर होते है सर्वर में क्लाइंट कंप्यूटरों कि तुलना में स्टोर करने के इए ज्यादा जगह होती है ताकि सर्वर प्रभावी ढंग से नेटवर्क कि सभी फाइलों को स्टोर और मैनेज का सके!
सर्विसेज- सर्वर का आमतौर पर इस्तेमाल नेटवर्क में शामिल क्लाइंट कंप्यूटरों को कोई खास सर्विस उपलब्ध करने के लिए किया जाता है ! जैसे प्रिंट सर्वर के सभी क्लाइंट कंप्यूटरों कि प्रिंटिंग को नियंत्रित करता है डाटाबेस सर्वर बड़ी मात्रा में इन्फोर्मेशन को स्टोर और व्यवस्थित करता है क्लाइंट/सर्वर नेटवर्क में नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर होता है यह एडमिनिस्ट्रेटर का कार्य होता है कि वह नेटवर्क को मैनेज करे जैसे डाटा बेकउप और सिक्योरिटी मानिटरिंग नियमित रूप से होती रहे! क्लाइंट/सर्वर नेटवर्क में सर्वर आमतौर पर के केन्द्रीय एरिया में स्थापित होता है ताकि अच्छी तरह एडमिनिस्ट्रेशन कर सके!
सुरक्षा- ज्यदातर कम्पनी नेटवर्क सर्वर को बंद कमरे में रखती है! केवल नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर ही इस कमरे में पहुच सकता है! इससे अनधिकृत युक्ति सर्वर में दखलनदाजी नहीं कर पते ! यदि एक नेटवर्क सर्वर ठीक से कम नहीं कर रहा तो इससे पूरा नेटवर्क प्रभावित हो जाता है !
लागत- क्लाइंट/सर्वर नेटवर्क को कुछ खास और समर्पित सर्वरों कि जरुरत होती है जो कि काफी महंगे हो सकते है ! चूँकि अधिकांश कार्य सर्वर ही करता है इसलिए क्लाइंट/सर्वर नेटवर्क में क्लाइंट कंप्यूटर का शक्तिशाली और सस्ते हो सकते है!
आप को हमारी पोस्ट कैसी लगी आप हमें जरुर कमेन्ट बोक्स से भेजे यदि आप का कोई प्रशन है उसका शीघ्र उत्तर दिया जायेगा!
4 Comments
Ashraf The Great is happy with you
ReplyDeletethanks
ReplyDeletethanks
ReplyDeleteGood
ReplyDelete