डाटा (DATA) किसे कहते है इसकी पूरी जानकारी

हाय फ्रेंड्स आज हम डाटा (DATA) के बारे में बात करने वाले है कि डाटा क्या होता है किसी वस्तु के बारे में किसी तथ्य या जानकारी को डाटा कहा जाता है उदहारण के लिए पिएँ से हम लिखते है इसके बारे में कई जानकारियां डी जा सकती जैसे पेन का वजन, उसका रंग उसकी लम्बाई उसकी किमत बनाने वाली कम्पनी का नाम आदि इसी प्रकार विधार्थी (Student) के बारे में ये बाते जानी जा सकती है - नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, पिता का नाम, कक्षा, लिए गए विषय, घर का पता आदि ये सभी बाते डाटा के उदहारण है


दोस्तों डाटा मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है संख्यात्मक (Numeric) तथा चिन्हात्मक (Alpha-numeric) अंको (digits) से बने हुए डाटा को संख्यात्मक डाटा कहा जाता है जैसे कि मान लों दोस्तों रोल नं, लम्बाई, प्राप्तांक, मूल वेतन ऐसे ऐसे आदि, संख्यात्मक डाटा में हम केवल 0,1,2,3,4,5,6,7,8, तथा 9, इन दस अंको का प्रयोग करते है और इनके साथ दशमलव विन्दु (.) धन (+) और ऋण (-) चिन्हों का भी प्रयोग कर सकते है जोड़ना, घटना , गुणा करना, भाग देना आदि गणितीय क्रियाँए केवल सख्यात्मक डाटा पर कि जा सकती है चिन्हात्मक डाटा उस डाटा को कहा जाता है जिसमे अक्षरों तथा अंको सहीत किसी भी चिन्ह का प्रयोग किया जा सकता है, जैसे घर का पता किसी पुस्तक का शीर्षक, कोई पत्र या लेख, किसी कम्पनी का नाम आदि चिन्हात्मक दता पर जोड़ना, घटाना आदि गणितीय क्रियाँए नहीं कि जा सकती, परन्तु हम उनकी जाँच या तुलना (Comparison) कर सकते है उपयोग के अनुसार डाटा अन्य प्रकार के भी होते है जैसे कोई कंप्यूटर या ईमेल में कोई डॉक्यूमेंट पर्सनल रखे होते है या किसी कार्य के लिए किसी का नाम उसकी सारी डिटेल सुरक्षित रखना डाटा कहलाता है दोस्तों उम्मीद है आप सभी लोग डाटा (DATA) क्या है भलीभांति जान गए होंगे 

Post a Comment

5 Comments