डेबियन लिनक्स (Debian Linux) इतिहास कि पूरी जानकारी

फ्रेंड्स आज हम डेबियन (Debian) लिनक्स (Linux) के इतिहास के बारे में जानेंगे डेबियन (Debian) लिनक्स का ही एक प्रकार है दोस्तों यदि आप नहीं जानते कि लिनक्स क्या है तो ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करे, फ्रेंड्स लिनक्स कितने प्रकार के है ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करे आइये दोस्तों विस्तार से जानते है
दोस्तों वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी इयान मर्डोक ने डेबियन (Debian) कि स्थापना 1993 में कि, डेबियन नाम के पीछे भी एक कहानी है इस लिनक्स के नामकरण के समय इयान ने अपनी पत्नी का नाम डेब लिया औरउसमे आपने नाम इयान को जोड़ कर डेबियन नाम रचा. यह रेडहैट और मंड्रिवा लिनक्स से बहुत अलग किस्म का है यदि इसके पॅकेज प्रबंधन और सिस्टम प्रबंधन कि बाद करते है डेबियन लिनक्स में पहले पहल इन्टरनेट के जरिय स्वचालित प्रोग्राम इंस्टालेशन कि उन्नत किस्म कि सुविधा का इस्तेमाल किया गया जो कि स्वयंमेव ही पैकेज निर्भरता इत्यादि कि समस्याओ को हल करने में सक्षम होता है इसकी इसी खूबी के कारण यह न सिर्फ जल्द ही लोकप्रिय हो गया बल्कि इसको लेकर अन्य दुसरे लोकप्रिय संस्करण जैसे कि उबुन्टु, जेंटू इत्यादि लिनक्स संस्करण भी बनाये गए! दोस्तों आप सभी लोग तो जान गए होंगे कि डेबियन का इतिहास कैसा रोमांचक था और उम्मीद है आप सभी को पसन्द भी आया होगा! इस पोस्ट से रिलेटेड आप को कोई प्रश्न हो तो आप हमें जरुर कमेन्ट बॉक्स से भेजे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे कमेन्ट करे शेयर करे थान्कू सो मच फ्रेंड्स मिलते है आगले पोस्ट में तब तक के लिए गुड बाय!

Post a Comment

0 Comments