मंड्रिवा लिनक्स (Mandriva Linux) इतिहास कि पूरी जानकारी

 दोस्तों आज मै इस पोस्ट में मंड्रिवा (Mandriva) नामक लिनक्स के इतिहास के बारे में जानेंगे विस्तार से मंड्रिवा का पूर्व नाम मैन्ड्रेक लिनक्स था दोस्तों यदि आप नहीं जानते कि लिनक्स क्या है तो ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करे, फ्रेंड्स लिनक्स कितने प्रकार के है ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करे 
इस लिनक्स वितरण कि शुरुआत गेन डयुआन नामक 22 वर्षीय फ्रेंच विधार्थी ने 1995 में कि गेन ड्यूआन ने केडीई डेस्कटॉप वातावरण को रेडहैट लिनक्स के साथ जोड़कर एक नया वितरण मैन्ड्रेक बनाया रेडहैटलिनक्स क्या ये जानने के लिए यहाँ क्लिक करे और मुफ्त वितरण के लिए एफटीपी सर्वर पर 1998 के दौरान लोड कर दिया इसमे उस वक्त के लिहाज से बहुत से तंत्र प्रशासन के कार्यो को सरल बनाया गया था! इसलिए यह देखते ही देखते लोकप्रिय हो गया, शुरुआत में उत्साहजनक परिणाम देने के बाद बीच में यह वितरण कुछ पिछड़ सा गया मगर अभी भी इसके समर्पित प्रयोक्ता है, और यह वितरण समय के अनुरूप सुधरता जा रहा है दोस्तों उम्मीद करता हु हमारी पोस्ट आप सभी को पसन्द आई होगी और इसके इतिहास के बारे में जान गए होंगे ! इस पोस्ट से रिलेटेड आप को कोई प्रश्न हो तो आप हमें जरुर कमेन्ट बॉक्स से भेजे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे कमेन्ट करे शेयर करे थान्कू सो मच फ्रेंड्स मिलते है आगले पोस्ट में तब तक के लिए गुड बाय!


Post a Comment

0 Comments