मेट्रोपालिटन एरिया नेटवर्क (MAN)



यह एक हाईस्पीड नेटवर्क है जो 200 Mbps (मेगाबिट प्रति सेकेंड) तक में आवाज, डाटा और इमेज को तेजी से 75 कि.मी. कि दुरी तक इमारतों के कुछ ब्लाकों अथवा पुरे शहर में ले जा सकता है! ट्रांसमिशन कि स्पीड नेटवर्क के आर्किटेक्चर पर आधारित होती है और यह कम दुरी के लिए ज्यादा हो सकती है! मैंन जिसमे एक या अधिक लेन यहाँ तक कि टेलिकम्यूनिकेशन उपकरण जैसे मक्रोवेव और सेटेलाइट रिले स्टेशन शामिल रहते है, वाइड एरिया नेटवर्क कि तुलना में छोटा होता है लेकिन स्पीड आमतौर पर अधिक होती है!


     आप को हमारी पोस्ट कैसी लगी आप हमें जरुर कमेन्ट बोक्स से भेजे यदि आप      का कोई प्रशन है उसका शीघ्र उत्तर दिया जायेगा!

Post a Comment

0 Comments