वैन एक कंप्यूटर नेटवर्क है जो आपनी लंबी दुरी तक कम्युनीकेशन करने कि क्षमता के कारण लोकल एरिया नेटवर्क से काफी अलग होता है ! नेटवर्क में पूरा देश और बड़ी बहुराष्ट्रीय कम्पनी कि सभी साइटें कवर हो सकती है! वैन का इस्तेमाल लोकल एरिया नेटवर्क और अन्य नेटवर्क को एक दुसरे से जोड़ने के लिए होता है ताकि एक जगह पर बैठ कोई यूजर आपने कंप्यूटर के जरिये दूर काही बैठे दुसरे यूजर से कम्युनिकेट कर सके! ज्यादातर वैन किसी संस्था विशेष द्वारा बनाए जाते है और निजी होते है! अन्य इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा बनाये जाते है और किसी संस्था के लैन को कनेक्शन देकर उसे इन्टरनेट से जोड़ते है! कम्युनिकेशन आमतौर पर एक या अधिक राष्ट्रीय अथवा अंतर्राष्ट्रीय सरकारी इकाइयो द्वारा उपलब्ध कराए जाते है!
नेटवर्क हार्डवेयर
नेटवर्क हार्डवेयर में वे उपकरण शामिल होते है जो एक नेटवर्क में शामिल होते है! सभी नेटवर्क में कार्य करने के लिए नेटवर्क कि जरुरत होती है!
आप
को हमारी पोस्ट कैसी लगी आप हमें जरुर कमेन्ट बोक्स से भेजे यदि आप का कोई प्रशन है उसका
शीघ्र उत्तर दिया जायेगा!
0 Comments