दोस्तों आज हम विंडोज एक्स पी के बारे में जानेगे कि इसका विकास कब हुआ और इसमे क्या क्या कार्य करने के लिए आछा है
Windows -XP माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटिड का सबसे पावरफुल प्रोग्राम है
जिजसे कम्पनी ने सन् 2001 में उतारा था Windows -XP भी Windows के पिछले सभी विण्डोज़ की ही तरह एक आपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन सॉफ्टवेर का मिलता हुआ रूप है | Windows
-XP में पिछले सभी वर्जन जैसे Windows -98 , Windows -MP ,Windows -2000 आदि से अधिक प्रभावशाली है |
Windows -XP होम यूजर और प्रोफेशनल यूजर दोनों के कार्य को ध्यान में रख कर बनाई गई है
Windows -XP को कम्प्यूटर में स्थापना करने हेतु कम से कम 128 MB रैम , 1.5 GB फ्री स्पेस हार्डडिस्क में तथा प्रोसेसर कम से कम 450 Mhz होना अवश्य होना चाहिए |
Windows -XP में मल्टी यूजर एकाउंट बना सकते है इससे यह फायदा है कि कई यूजर एक ही कंप्यूटर पर अपने उपयोगिता के अनुसार सॉफ्टवेयर इन्स्टाल कर उनका इस्तेमाल आसानी से कर सके और आपने पर्सनल एकाउंट बना सके , जिससे यूजर को कोई परेशानी न हो |
विन्डोज़ XP के लिए आवश्यक हार्डवेयर
माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार विंडोज XP आगामी पीढ़ी का आपरेटिंग सिस्टम (Next Generation Operating System ) है | यह पुराने हार्डवेयर पर भली - भांति नहीं चल पाता इसके लिए कम्प्यूटर में आवश्यक न्यूनतम हार्डवेयर (Minumum
Hardware ) और अनुमोदित हार्डवेयर
(Recommended Hardware ) निम्नलिखित तालिका में दर्शाए गए है –
Component
Minimum Hardware
Recommended Hardware
Processor
Pantium III-233MHz Pantium III 500 MHz
RAM 64 MB 125MB
Free Disk Space
1 GB 2 GB
Monitor 15 Inch 17 Inch
विण्डोज़ XP में भली - भांति कार्य करने के लिए RAM तथा Free Spece
अधिक मात्रा में होना चाहिए|
Quick User
Switching
विण्डोज़ XP में हम किसी अन्य प्रयोगकर्ता के प्रोग्राम्स को बन्द किये बिना और कम्प्यूटर को बिना रिस्टार्ट किये भी आपने एकाउण्ट को /बबमे कर सकते है|
Windows Messenger –
विण्डोज़ XP में अब हम आपने किसी परिचित , मित्र अथवा परिवार के सदस्य के रियाल टाइम में टैक्ट मैसेज , वायस मैसेज अथवा वीडियो मैसेज के द्वारा पहले से अधिक गुणवत्ता के साथ सम्प्रेषण (Communicate ) कर सकते है| इन्टरनेट से जुड़ने के उपरान्त वांछित व्यकित के ऑनलाइन होने पर यह कार्य किया जा सकता है|
System
Restore –
यदि हमारे सिस्टम से कुछ गलत होता है और हमारा सिस्टम सुचृ रूप से कार्य नहीं कर प रहा है तो हम अब पहले कार्यकारी स्थिति पर कंप्यूटर को लाने के लिए सिस्टम को रेस्टोर कर सकते है|
Advanced
Performances –
विण्डोज़ XP सिस्टम रिसोर्सेज को इस प्रकार मैंने करती है कि हमारा सिस्टम विण्डोज़ 98 कि अपेक्षा 45% अधिक तेजी से कार्य करता है|
विन्डोज़ XP इन्स्टालेशन करना :
कम्प्यूटर में विन्डोज़ XP को इन्स्टाल करने के लिए कम्प्यूटर के BIOS निर्धारण में Frist Boot
Disk में CD ROM का निर्धारण करने के उपरान्त, सीडिरोम में विन्डोज़ XP कि CD लगा दी जाती है अब विन्डोज़ XP का स्थापन प्रारम्भ हो जाता है| विन्डोज़ Setup हमारे सिस्टम की पूर्ण जाँच करता है इस जाँच के अंतर्गत विण्डोज़ सैटअप सिस्टम में स्थापित विन्डोज़ कम्पोनेन्टस को भी देखता है और यह भी सुनिश्चित करता है की की इन्स्टालेशन के पूर्ण होने के लिए डिस्क में आवश्यक स्थान है , अथवा नहीं , विन्डोज़ XO के निर्धारण के लिए आवश्यक फाइल्स को सिस्टम में कॉपी करने के उपरान्त सैटअप विजार्ड , कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करता है और विन्डोज़ कि इन्स्टालेशन प्रक्रिया को पूर्ण करने को अग्रसित होता है|
अब विन्डोज़ सैटअप कन्ट्रोल पैनल का निर्धारण करता है, स्टार्ट मेन्यू में प्रोग्राम्स को पंकितवैध करता है और अन्त में सिस्टम सेटिंग्स को अपडेट करता है सिस्टम सेटिंग्स को अपडेट करने में कुछ करने में कुछ समय लगता है और इसके उपरान्त सिस्टम एक बार पुनः रिस्टार्ट होता है अब मॉनीटर स्क्रीन Welcome To Windoes स्क्रीन का प्रदर्शन में विण्डोज़ XP के नए फीचर्स के बारे में वीडियो प्रदर्शन होता है|
विन्डोज़ XP का एक प्रमुख फीचर यूजर नेम (User
Name) तथा पासवर्ड ( Password ) है इसके आभाव में विण्डोज़ का यह संस्करण कार्य नहीं करेगा इससे पूर्व के संस्करणों में हम इस ' की ' दबाकर इसे Bypass कर सकते थे, परन्तु इसमें यह आवश्यक रूप से दिया जाता है अतः यहां पर हमें अपना नाम और पासवर्ड सावधानी से टाइप करना होता है|
0 Comments